(विडियो देखें) इंडिगो एयरलाइन्स की हाई-टेक बस दे रही झुग्गी-बस्ती के बच्चों को फ्री डिजिटल एजुकेशन
देहरादून :इंटरग्लोब एविएशन की ‘इंडिगो एयरलाइन्स’ और एसआरएफ (श्री राम फाउंडेशन) के सहयोग से देहरादून में एक हाई-टेक बस चलायी जा रही है ,जो स्कूली बच्चों,टीचर के साथ-साथ झुग्गी-बस्ती के बच्चों-बड़ों को डिजिटल एजुकेशन देने का काम कर रही है।
लगभग 68 लाख रुपये की कीमत से तैयार यह बस एयर कंडीशनर और पंखों से युक्त है।
इस बस की छत पर सोलर पैनल लगे हैं जिससे बस में लगे कंप्यूटर,लैपटॉप और एलईडी लाइट को चलाया जाता है।
“इंडिगो गेट स्मार्ट” :—
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत इंडिगो एयरलाइन्स और एसआरएफ फाउंडेशन ने देहरादून के 26 स्कूल अडॉप्ट किये हैं।
इसमें इंटरनेट की सुविधा है जिससे बच्चे ऑनलाइन एनसीईआरटी की बुक्स ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
बच्चों को असिस्ट करने के लिए बस में दो क्वालिफाइड इंस्ट्रक्टर भी मौजूद रहती हैं।
झुग्गी-बस्ती के बच्चों के बीच पहुंची बस :—
“यूके तेज़” ने इस बस को डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में पाया जहां समाज के निचले तबके के बेहद निर्धन,दिहाड़ी मजदुर रहते हैं।
झुग्गी-बस्ती के बच्चे इस बस में आकर बेहद खुश दिखायी दिये।
कंप्यूटर के की-बोर्ड पर थिरकती उनकी उंगलियों की चाल डिजिटल इंडिया का सपना साकार करती दिखी
स्थानीय नेता अमित कुमार ने बताया कि पहले ये बच्चे यहां-वहां यूं ही आवारा भटकते फिरते थे। लेकिन इस हाई-टेक बस के बाद वो खेल-खेल में नरेंद्र मोदी के “डिजिटल भारत” का ख्वाब पूरा कर रहे हैं।
इंडिगो गेट स्मार्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ शुक्ला ने “यूके तेज़” को बताया कि हम स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत यह बस चला रहे हैं।
हमारा प्रयास है की हम डिजिटल इन्क्लूजन को और आगे लेकर जाएं।
इस प्रग्राम के अंतर्गत केवल स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि टीचर,प्रिंसिपल के साथ-साथ कम्युनिटी के बड़ी उम्र के पुरुष-महिलायें भी डिजिटल एजुकेशन ग्रहण कर रही हैं।