DehradunUttarakhand

सेल्फी पड़ी जान पर भारी,3 लड़कों की गंगा में डूबने से मौत

(प्रतिभा की रिपोर्ट) टिहरी/ऋषिकेश : कहते हैं मौत इंसान को खुद-ब-खुद खींच के ले जाती है। कुछ ऐसा ही चारधाम यात्रा पर आये इन लड़कों के साथ हुआ।

कुछ मिनट पहले तक जो लड़के गंगा की लहरों के बीच होने पर भी बिल्कुल सुरक्षित थे।

कुछ मिनटों के फासले ने उनकी जान ले ली।

दरअसल गुजरात के सूरत जिले से 15 व्यक्तियों का एक ग्रुप चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आया था।

यात्रा से लौटते वक़्त इस ग्रुप के सदस्यों ने शिवपुरी में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग की।

राफ्टिंग एकदम सुरक्षित रही।

जिसके खत्म होने के बाद इन्होने अपनी लाइफ सेविंग जैकेट उतार दी

और ये लड़के गंगा की लहरों के साथ सेल्फी लेने लगे।

सेल्फी के चक्कर में एक लड़का अचानक गंगा के लहरों की चपेट में आ गया और बहने लगा

जिसे देखकर अन्य दो लड़कों ने भी उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।

देखते ही देखते तीनों गंगा की लहरों में डूब गये।

पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान :—-

थाना प्रभारी मुनि की रेती,आर के सकलानी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

पुलिस ने फ़ैनील ठक्कर(उम्र 22 वर्ष) पुत्र भरत भाई निवासी चौडयासी डेरी,बागल,जिला सूरत,गुजरात की लाश गंगा से निकाली है।

इसके अलावा जेनिस पटेल (उम्र 24 वर्ष) और कुणाल कौसाड़ी (उम्र 23 वर्ष ) की लाश नही मिल पायी है।

देर रात अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।

सुबह एसडीआरएफ की मदद से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!