CrimeDehradun

डोईवाला का “पंछी” नामक 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार,अवैध स्मैक का है आरोप

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस द्वारा अवैध नशे के

कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान

के तहत आज डोईवाला के एक युवक को

स्मैक के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डोईवाला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार

1 अक्टूबर से “ऑपरेशन सत्य” अभियान के

अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो चरस/गांजा/स्मैक आदि

अवैध नशा बेचते हैं या सेवन करते हैं, के

विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के तहत इंस्पेक्टर डोईवाला सूर्यभूषण नेगी

के निर्देश पर अवैध नशा की बिक्री व सेवन करने

वाले स्थानों को चिन्हित कर पुलिस टीम गठित करते

हुए लगातार दबिश देकर चेकिंग जा रही है।

डोईवाला कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद गौड़

और कांस्टेबल शशिकांत और विकास की पुलिस टीम ने

आज दोपहर डोईवाला के रामबाग वाले रास्ते पर चेकिंग के

दौरान विशाल उर्फ पंछी नामक एक युवक से

अवैध स्मैक की 17.10 ग्राम मात्रा बरामद की है।

पुलिस ने 20 वर्षीय विशाल उर्फ पंछी पुत्र प्रेम सिंह

निवासी मिस्सरवाला कला, डोईवाला को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में डोईवाला कोतवाली में 

केस संख्या मु0अ0सं0 223/2020 धारा 8/21

एनडीपीएस एक्ट बनाम विशाल उर्फ पंछी पंजीकृत किया गया ।

आरोपी विशाल उर्फ़ पंछी को समय से कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!