राज्यमंत्री स्तर भगत राम कोठारी,शुगर मिल ईडी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शोक सभा कर दी प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि
आप विडियो देखियेगा :—
देहरादून :सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर आज डोईवाला गन्ना समिति के कार्यालय में राज्य मंत्री स्तर भगत राम कोठारी,शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत सहित गन्ना समिति के कईं पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक सभा कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
डोईवाला गन्ना समिति कार्यालय में आयोजित शोक सभा में बोलते हुए , गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड राज्य मंत्री स्तर, भगत राम कोठारी ने कहा कि,” प्रकाश पंत के निधन से उत्तराखंड की राजनिति में एक अपूर्णीय क्षति हुई है।
प्रकाश पंत जनता के मुद्दों को लेकर एक बेहद संवेदनशील राजनेता थे।
उनका जीवन जनता के बीच सादगी,सेवा और समर्पण की मिसाल है।”
डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि ,”श्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन से पूरा प्रदेश स्तब्ध है।
वे सौम्य,सरल व्यक्तित्व के धनी थे।
उनका आकस्मिक निधन बेहद दुखद है।”
गन्ना समिति डोईवाला के चेयरमैन ईश्वर चंद पाल ने प्रकाश पंत के असमय निधन पर अपना दुख और शोक संवेदना प्रकट की।
उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा के लिये प्रार्थना की गयी।
गन्ना परिषद् के संचालक मनोज नौटियाल के संचालन में चली शोक सभा में गुलशन अरोड़ा,पूर्व चेयरमैन मुनि की रेती शम्भू पासवान,उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह,चीफ इंजीनियर राकेश शर्मा,चार्टेड अकाउंटेंट अशोक गर्ग,सचिव गजेंद्र रावत,सभासद गौरव मल्होत्रा,संचालक बलवंत सिंह,अमरजीत सिंह,दलजीत सिंह,कमल अरोड़ा,सरदार सुरेंद्र सिंह,पन्नालाल गोयल,अनिल कुमार पाल,अशोक कुमार,मकसूद अहमद,ओमप्रकाश काम्बोज,रमेश सिंह,नरेंद्र सिंह नेगी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।