आप वीडियो में देख सकते हैं —
डोईवाला : आज शाम डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में अनियंत्रित कार की टक्कर में एक व्यक्ति की दो उंगलियां कटकर सड़क पर गिर पड़ी।
कुछ देर पहली घटना में दिल्ली नंबर की एक सैंट्रो कार संख्या DL 4C AQ 5167 केशवपुरी बस्ती के तौल कांटे की तरफ जा रही थी।
चश्मदीदों के अनुसार इस कार ने पहले एक बाइक पर बैठे दो बच्चों को टक्कर मारी जो छिटककर दूसरी तरफ गिर पड़े।
ऑय विटनेस के अनुसार इस टक्कर में बच्चों की जान बाल-बाल बची।
इसके बाद यह कार लाल बबुआ नामक व्यक्ति से टकराई जिससे उसकी दोनों उंगलियां कटकर वहीं मौके पर सड़क पर गिर पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल बबुआ सब्जी विक्रय का कार्य करता है।
न्यूज़ कंपोज़ किये जाने तक घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ले जाया गया था जबकि सैंट्रो कार मौके पर ही खड़ी पायी गयी है।