डोईवाला में फ्री ब्यूटिशियन का कोर्स करना है तो आइये यहां,(सरकारी सर्टिफिकेट और सब्सिडी दोनों)
14 दिसंबर से प्रारम्भ होगा ब्यूटिशियन का निशुल्क कोर्स , सर्टिफिकेट के साथ ही सब्सिडी की सुविधा
देहरादून :डोईवाला में इसी महीने से पूरी तरह निशुल्क ब्यूटिशियन का कोर्स करवाया जा रहा है,दो महीने की अवधि के इस कोर्स में प्रशिक्षुओं को सौंदर्य निखारने के विभिन्न आयामों की जानकारी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
डोईवाला के हरिद्वार रोड स्थित साईं काम्प्लेक्स के निकट स्थित हिल्ट्रॉन एकेडमी में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा दो महीने का ब्यूटिशियन कोर्स करवाया जा रहा है। ये कोर्स पूरी तरह से शुल्क रहित है। हिल्ट्रॉन एकेडमी के निदेशक हरविंदर सिंह ने बताया कि निसबड और जिला उद्योग केंद्र द्वारा करवाए जा रहे इस कोर्स के समापन पर प्रशिक्षार्थी को “सर्टिफिकेट इन ब्यूटिशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी” प्रदान किया जायेगा।
सिब्सिड़ी का है प्रावधान : यदि कोई प्रशिक्षु सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने के उपरांत अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहता है तो उसे इसके लिए लोन की सुविधा भी मिल पायेगी,जिस लोन पर सरकार द्वारा 35 % सब्सिडी का प्रावधान भी है।
इस कोर्स की मास्टर ट्रेनर दीक्षा रावत ने बताया कि प्रशिक्षुओं को मैनीक्योर,पेडीक्योर,हेयर स्टाइल,मेहंदी,फेसिअल,ब्लीच,वैक्स,जुड़े,नेल आर्ट,डे-नाईट मेक उप,ब्राइडल मेक अप जैसी कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
For more information contact:- Mr.Harvinder Singh 9997755591