मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगें पूजा-अर्चना के बाद शुभारम्भ
30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का इस सत्र में रक्खा गया है लक्ष्य
देहरादून : डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड का गन्ना पेराई सत्र आगामी 6 दिसंबर से शुरू होगा। नए सत्र को लेकर मिल प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है।सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पेराई सत्र का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उद्धघाटन करेंगें।
डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि इस सत्र में कुल 30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। श्री रावत ने कहा कि गन्ना कृषकों को अच्छी गुणवत्ता का साफ़ गन्ना लाने को कहा गया है।
देश की आजादि से सत्रह वर्ष पूर्व सन 1930 को अस्तित्व में आयी इस शुगर मिल का डोईवाला की बसावट में खासा योगदान है।उत्तराखंड ही नहीं बल्कि सीमावर्ती हिमाचल प्रदेश से भी यहां गन्ना पेराई के लिए लाया जाता है।डोईवाला मिल एक दिन में 2500 टन गन्ने की पेराई कर सकती है।