Dehradun

थानों-धारकोट खराब मोटर मार्ग से चोटिल हो रहे क्षेत्रवासी,मुख्यमंत्री से लगायी गुहार

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज थानों-धारकोट

मार्ग की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाते हुये

उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण की गुहार लगायी है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित नेगी ने

एक ज्ञापन के माध्यम से लिखा कि

थानों-धारकोट मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में है

जिसके कारण क्षेत्रवासी चोटिल हो रहे हैं।

ख़राब मोटर मार्ग के कारण लडवाकोट,हल्द्वाडी,प्लेड,

म्यूनि,बडेरना,कोटि,घुड़साल,रानीखेत सहित

दर्जनों गांव के निवासी प्रभावित हो रहे हैं।

इस संबंध में अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा कईं

अवगत कराया गया है।मालदेवता के द्वारा,घुत्तुगंधक पानी

सड़क मार्ग की लम्बाई 16.5 किलोमीटर है।

इस मार्ग पर फारेस्ट द्वारा अनापत्ति दिये जाने के बावजूद

अभी तक काम शुरू नही हुआ है।

इस मार्ग के बनने से भिलंग,जामनखाल,म्यूनी,प्लेड,कोटि,घुड़साल

जैसे दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा।

ज्ञापन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित नेगी

सभासद गौरव मल्होत्रा,सभासद अब्दुल कादिर,

नागेंद्र सिंह नागी,भारत भूषण कौशल के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!