
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :(डोईवाला) स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस के
सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव को लेकर विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया रहा है।
समुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डाॅ. जयंती सेमवाल ने बताया कि विभाग की ओर से इस महामारी
के समय में आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना महामारी क्या है, व इसके लक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना आवश्यक है। इससे लोग अपना व अपने परिवार का ध्यान रख सकें।
इस अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डाॅ. एके श्रीवास्तव व डाॅ. शैली व्यास ने रानीपोखरी व डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी।
मौके पर डाॅ. एके श्रीवास्तव ने दुकानदारों व वहां के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सामान देते हुए उनसे ग्राहकों से 100 मीटर की दूरी निर्धारित करें,
अपने हाथों को लगातार धोते रहें, अगर आस-पास हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्धता नही है तो एल्कोहल रहित सेनीटाईजर से हाथों को साफ करें।
डाॅ. रूचि जुयाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइनों का पालन करें।
डाॅ. शैली व्यास ने कहा कि लाॅकडाउन में अपने घरों पर रहे। आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें, वह बाहर निकलते समय लोगों से निर्धारित दूरी बनाए रखे।
डाॅ. दीपशिखा ने बताया कि खांसी, तेज बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
इस अवसर पर डाॅ. अभय, डाॅ. सुदीप, डाॅ. नेहा व डाॅ. सुरभि मौजूद रहे।