CrimeDehradun

डोईवाला से 2 व्यक्तियों का अपहरण,एक लापता

डोईवाला क्षेत्र से बीते दिनों एक युवती और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है जबकि एक अन्य किशोर अपने घर से लापता चल रहा है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला क्षेत्र से दो व्यक्तियों के अपहरण होने की जानकारी प्राप्त हुई है.

पहला मामला : अपहरण (तेलीवाला)

बीती 13 अगस्त 2022 की दोपहर 2:30 बजे डोईवाला के तेलीवाला में रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री को कोई अंजान व्यक्ति अपहरण कर ले गया है.

जिससे युवती के परिजन बेखबर रहे.

इस मामले में युवती के परिवार वालों ने अपने रिश्ते-नातेदारों के यहां तमाम जगह युवती की तलाश करी लेकिन उसका कोई पता नही चला है.

इस युवती के परिजनों का मानना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है.

दूसरा मामला : अपहरण (लाल तप्पड़) 

अपहरण का दूसरा मामला मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली के अंतर्गत देवताधार गांव सुनल्डाढी के रहने वाले एक व्यक्ति पुरुषोत्तम दत्त तिवाड़ी का है.

उनके पुत्र विकास तिवाड़ी का कहना है कि उनके पिता पुरुषोत्तम दत्त तिवाड़ी 10 जून 2022 की रात्रि 9:15 से लापता हो गए थे.

उन्होंने अपने गुमशुदा पिता पुरुषोत्तम तिवाड़ी को काफी तलाश किया लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

विकास तिवाड़ी का मानना है कि उनके गुमशुदा पिता के बारे में कोई सूचना प्राप्त ना होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात कारणों से उनका अपहरण किया जाना प्रतीत हो रहा है.

पुरुषोत्तम दत्त तिवाड़ी अपने पुत्र विकास तिवाड़ी के साथ लाल तप्पड़ में फ्लेक्स फूड के नजदीक तेजेंद्र सिंह के यहां रह रहे थे.

तीसरा मामला : लापता (कुड़कावाला)

डोईवाला क्षेत्र से गुमशुदगी का एक मामला 16 साल के करन का है.

रेलवे स्टेशन डोईवाला के ठीक सामने स्थित जूनियर हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा करन 28 अगस्त से लापता चल रहा है.
करन मूलतः पंजाब के अंबाला जिले का रहने वाला है उसके पिता की पूर्व में मृत्यु हो गई थी वह अपनी बहन के साथ बीते कई वर्षों से अपनी सगी मौसी के पास डोईवाला के कुड़कावाला में रह रहा था.

28 अगस्त को घर के पीछे भिंडी तोड़ने के लिए करन गया था इसके बाद से वह वर्तमान तक लापता चल रहा है.

इसके परिजन मोहित कुमार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी मां के पास अंबाला में भी संपर्क किया गया लेकिन वह वहां पर भी नहीं पहुंचा है.
इसके विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर 90840 74162 पर अथवा डोईवाला कोतवाली मैं संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!