Uttarakhand

15 को तोली का एसआरएचयू पॉलीटेक्निक कॉलेज जनता को समर्पित

डोईवालाः आगामी 15 अक्टूबर (सोमवार) को स्वामी राम जी के पैतृक गांव तोली, जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय का नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। लोकर्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व विधायक दिलीप सिंह रावत शिरकत करेंगे।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलपति व एचआईएचटी अध्यक्षीय समिति के सदस्यडॉ.विजय धस्माना ने बताया कि जन सेवा की मूल भावना के उद्देश्य से डॉ.स्वामी राम ने 1989 में हिमालयन इंस्टिट्यूट की स्थापना की। पहाड़ के लोगों को उच्च शिक्षा व गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधा देना स्वामी जी का सपना था। स्वामी जी की जन्मस्थली ग्राम तोली, तहसील सतपुली में आगामी 15 अक्टूबर (सोमवार) पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का लोकर्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वामी जी के सपने को साकार करने की ओर यह एक और सफल कदम होगा। डॉ.धस्माना ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए जरूरी है लोगों को शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य सुविधा दी जाए। एसआरएरचयू-पॉलीटेक्नक की स्थापना से तोली ही नहीं आसपास के क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा, रोजगार के साथ ही लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। पहाड़ के छात्रों का सर्वांगिण विकास हो इसके लिए इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक सिविल, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया प्रस्तावित कार्यक्रम में बतौर मख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक लैन्सडौन दिलीप सिंह रावत समारोह में शिरकत करेंगे।

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

एसआरएचयू के हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से पॉलीटेक्नि भवन के लोकर्पण समारोह के अवसर पर तोली गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें जनरल मेडिसिन, महिला रोग, हड्डी रोग के चिकित्सक सेवा देंगे। इसके अलावा रोगियों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर के साथ ब्रह्मकमल सांस्कृतिक कला संगम की ओर से सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!