
देहरादून,16 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुआंवाला-हर्रावाला क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इनमें से एक महिला और एक पुरुष आरोपी है.
इनके पास से कुल 4 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है.
डोईवाला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुआंवाला, हर्रावाला के पास से मोहम्मद जावेद और पुष्पा नाम के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी मोहम्मद जावेद है.
इसकी उम्र 30 वर्ष है.
यह व्यक्ति बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है.
और डोईवाला के भानियावाला में किराए पर रहता था.
इसके पास से 2 किलो 50 ग्राम गांजा मिला.
जबकि दूसरी आरोपी पुष्पा नाम की महिला है.
इसकी आयु 35 वर्ष है.
यह डोईवाला के राजीव नगर, केशवपुरी बस्ती की निवासी है.
इसके पास से 2 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल (UA07H-2090) को भी जब्त कर लिया है.
दोनों आरोपियों के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- मौ० जावेद पुत्र मो० मुश्ताद निवासी ग्राम बरड़, थाना प्लासी, जिला अरेरिया, बिहार, हाल किराएदार इस्लाम मिया विस्थापित भानिया वाला, डोईवाला, उम्र -30 वर्ष
2- पुष्पा पत्नी दिनेश निवासी राजीव नगर केशव पूरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 35 वर्ष
बरामदगी विवरण
1- मौ० जावेद से 02 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा
2- पुष्पा से 02 किलो 10 ग्राम अवैध गांजा
3- तस्करी मे प्रयुक्त मो0सा0 सं0- UA07H-2090
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण, चौकी प्रभारी हर्रावाला
2- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
3- कानि0 रविन्द्र टम्टा
4- कानि0 विकास रावत
5- कानि0 दिनेश रावत
6- म0का0 बबिता रावत
7- कानि0 आशीष शर्मा (SOG)