डोईवाला के जॉलीग्रांट में युवा मोर्चा ने निकाली “तिरंगा यात्रा”,दिखाया गजब उत्साह
Yuva Morcha took out "Tiranga Yatra" in Jolly Grant of Doiwala
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली
तिरंगा यात्रा में “भारत माता की जय”, “विश्व विजय तिरंगा प्यारा”, “वंदे मातरम”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया
तिरंगा यात्रा श्री सुमन देव चौक जॉलीग्रांट से प्रारंभ होकर दुर्गा चौक,थानों चौक से होकर भानियावाला तिराहे पर समापन हुई
तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से पहुंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि है
जिनकी मेहनत और बलिदान के बल पर आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं,
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सभी को यह संदेश देना है
हम सभी अपने अपने घरों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराए
और शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें नमन करें
जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा और पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि तिरंगा भाजपा या किसी पार्टी का अभियान नहीं, बल्कि देश के हर व्यक्ति का अभियान है
जो हमारे हाथों में तिरंगा है वह सिर्फ तिरंगा ही नहीं है बल्कि हमारी पहचान है
इस महोत्सव को देखने और शामिल होने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित बिजल्वाण ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति के प्रति पूरा उत्साह है
आज स्वतंत्रता दिवस का समारोह सरकारी दिवस न होकर पूरे देशवासियों का त्यौहार बन गया है
कार्यक्रम में विधानसभा कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पवार,ओबीसी जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, सहसंयोजक सुमित लोधी, डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी,मंडल कार्यक्रम रविंद्र बेलवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन कोठारी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, मनमोहन नौटियाल ,अमित शाह, हिमांशु भट्ट,अमित कुमार, सुंदर लोधी,दामिनी क्षेत्री,मनिंदर सिंह, पुरुषोत्तम डोभाल, नरेश रावत,आदेश पंवार, मनीष छेत्री, तुषार नेगी,शुभम रावत,नीरज प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे