भाजपा और पूर्व सैनिक संगठन ने शहीदों के स्मारक पर चलाया स्वच्छता अभियान
BJP and ex-servicemen organization conducted cleanliness campaign at the martyrs' memorial.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पूर्व सैनिक संगठन लीग से जुड़े पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक डांडी,रानी पोखरी शहीद स्मारक में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया
डोईवाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि शहीदों के स्मारक पर साफ सफाई कर उनको नमन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत की कल्पना की है
जिसे साकार करना सभी की जिम्मेदारी है
इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन लीग के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील शर्मा, सूबेदार दिनेश सजवान, कमांडर एस एस मठारू, बीपी शर्मा, राजेंद्र सिंह चौहान ,गिरवर सिंह मखलोगा,पी सी भट्ट ,महेश चमोली ,पूरन सिंह, हर्ष सिंह ,सुनील कुमार ,सतेंद्र सिंह, राजपाल नेगी,गिरीश भट्ट, मोर सिंह, सुभाष रावत, नवीन रावत, संदीप भट्ट, विक्रम भंडारी,नरेश रावत ,नितिन कोठारी ,दीनदयाल रौथान के अलावा पूर्व सैनिक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे !