Dehradun

डोईवाला में ट्रेन की चपेट में आयी महिला

Woman hit by train in Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आज एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी उपचार के दौरान इस महिला की मृत्यु हो गयी है

ट्रेन से कटी महिला

यह घटना डोईवाला के तेलीवाला रेलवे फाटक से कुछ दुरी की है

दोपहर लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर यह दुर्घटना हुई है

दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार से डोईवाला की दिशा में आ रही थी

इसी दौरान तेलीवाला फाटक से कुछ दुरी पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी

इस दुर्घटना में एक महिला का दाहिना पैर घुटने से ऊपर तक कटकर शरीर से अलग हो गया

जीआरपी पहुंची घटनास्थल पर

इस दुर्घटना की सूचना पर Government Railway Police जीआरपी मौके पर पहुंची

यह महिला बेहद नाजुक स्थिति में घायल अवस्था में ट्रेन के नीचे पड़ी हुई थी

इसके शरीर से कटकर दाहिनी टांग लगभग 100 मीटर की दुरी पर थी

स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के द्वारा घायल महिला को सीएचसी डोईवाला लाया गया

महिला की हुई मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू किया गया

लेकिन महिला की हालत क्रिटिकल थी

डॉक्टर द्वारा सीपीआर द्वारा भी जान बचाने की कोशिश की गयी लेकिन महिला गंभीर घायल थी

जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया

रुकी रही ट्रेन,बंद रहे फाटक

इस दुर्घटना के चलते देहरादून-शताब्दी ट्रेन मौके पर ही रोक दी गयी थी

इस दौरान डोईवाला का प्रेमनगर रेलवे फाटक और चांदमारी फाटक लगभग 30 मिनट से अधिक समय तक बंद रहा

जिसकी वजह से रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गयी

देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट से अधिक समय तक दुर्घटनास्थल पर ट्रेक पर ही खड़ी रही

जिसके रवाना होने के बाद ही दोनों रेलवे फाटक खुले

मृतक महिला की हुई पहचान

डोईवाला पुलिस द्वारा मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गयी है

मृतक महिला के पास से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन मिला

जिसके सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर उसके परिजनों को सूचित किया गया

सूचना मिलने पर चांदमारी डोईवाला के शिव विहार में रहने वाले मृतका के ससुर मंगल सिंह नेगी पुत्र लाल सिंह नेगी और सास कुंवारी देवी हॉस्पिटल पहुंचे

जानकारी करने पर पता चला कि मृतका पूजा नेगी का विवाह 27 नवंबर 2023 को वीरेंद्र नेगी के साथ हुआ था

एसडीएम डोईवाला को दी जानकारी

इस मामले में मृतका की शादी को 7 वर्ष से कम की अवधि हुई थी

जिसके चलते डोईवाला पुलिस द्वारा इस मामले से उपजिलाधिकारी डोईवाला को अवगत कराया गया है

डोईवाला पुलिस के द्वारा मृतका के मायके पक्ष को मामले की सूचना कर दी गयी है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!