Dehradun

डोईवाला में ‘जिओ’ की तार बनी ‘जी का जंजाल’,सभासद ने की बिजली विभाग को शिकायत

डोईवाला में बिजली के खंभों पर लगी जिओ की तार से स्थानीय व्यक्ति परेशान हैं

बीते दिन डोईवाला नगर पालिका के सभासद ने बाकायदा इसकी विद्युत विभाग को ज्ञापन देकर शिकायत भी की है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

दूकान के सामने लगा जिओ तार का ढ़ेर

डोईवाला चौक पर तायल वस्त्र भंडार के स्वामी राकेश तायल से प्राप्त जानकारी के अनुसार

बीते दिन डोईवाला के व्यस्ततम चौक बाजार में एक वाहन की चपेट में आकर बिजली के खंभे पर लटकी जिओ की तार टूट गयी

जिससे मेन बाजार में स्थित अरोड़ा ट्रंक हाउस दुकान के बाहर उसका ढेर लग गया

इससे न केवल ट्रैफिक से बचकर किनारे चलने वाले राहगीर तार में उलझे बल्कि दुकानदार के ग्राहक भी खासे परेशान हुये

स्थानीय सभासद गौरव मल्होत्रा ने की विभाग से शिकायत

डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर-13 (त्रिघराट) के सभासद गौरव मल्होत्रा ने जिओ तार का मुद्दा उठाते हुए विद्युत विभाग को एक ज्ञापन सौंपते हुये इसकी शिकायत की है

आरोप है कि जिओ कंपनी के द्वारा सरकारी बिजली के खंभों पर ऊंची-नीची तारें बांधी गयी हैं जो वाहनों से टकरा रही हैं

सभासद ने कहा कि जिओ केबल क्लैंप की सहायता से मजबूती से कसकर बांधी गयी हैं

वर्तमान में शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो चुका है ऐसे में यदि गन्ने के ट्रक में ये केबल फंसती है तो कुछ कमजोर पोल गिर सकते हैं

शुगर मिल रोड पर काम करने वाले दुकानदारों में दुर्घटना का भय बना हुआ है

एक पहलू यह भी है

डोईवाला क्षेत्र में विधुत विभाग के द्वारा सामान्यता 9 मीटर यानि की लगभग 30 फुट ऊंचाई के बिजली के खंभे लगाये गये हैं

जिसमें से ये खंभे 3 से 4 फुट जमीन के भीतर होते हैं जबकि कुछ स्थानों पर 11 मीटर लंबे खंभे भी लगे हैं

एक सामान्य ट्रक की ऊंचाई जमीन से लगभग 12 से 14 फ़ीट होती है

ऐसे में साधारण परिस्थिति में ट्रक का इन जिओ तार से उलझने का सवाल ही नही उठता है

लेकिन आम तौर पर गन्ने के ट्रक ओवरलोडेड होकर चलते हैं

जिनका इन तारों से उलझने और टूटने का खतरा बना रहता है

जिओ तार को लेकर दुकानदार राकेश तायल ,सचिन मेहता ,

प्रवीण अरोड़ा और सभासद गौरव मल्होत्रा ने रोष व्यक्त किया है 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!