( जनहित मुद्दें ) अंधकार में डूबे सौंग पुल मार्ग पर स्ट्रीट लाइट सहित,पूर्व सभासद विजय बख्शी ने उठायी 3 प्रमुख मांग

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका सैनी
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका परिषद् के सामने पूर्व सभासद ने क्षेत्रीय समस्याओं से जुड़े तीन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। डोईवाला के पूर्व सभासद विजय बख्शी ने अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
जिसमें उन्होंने डोईवाला के अंधकार में डूबे सौंग नदी पुल से लेकर सार्थक फ्यूल स्टेशन (जौहर पेट्रोल पंप) तक के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करने की मांग की है।
रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुये उन्होंने डोईवाला बाजार में अस्थायी दुकानों को लगाने की अनुमति की भी मांग की है।
गौरतलब है कि बीते दिनों डोईवाला नगर पालिका ने एक अभियान चलाकर डोईवाला बाजार से दुकानों के बाहर के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी।इसी के मद्देनजर अब दुकानदार राखी की अस्थायी दुकानों को लेकर असमंजस स्थिति में हैं।
इसके अलावा विजय बख्शी ने बरसात के मौसम को देखते हुये नालियों और गंदगी वाले स्थानों पर तरल रसायन और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है जनहित के इन मुद्दों पर नगर पालिका परिषद द्वारा जल्द कार्रवाई की जायेगी।