उत्तराखंड: अल्मोड़ा में दर्दनाक बस हादसा, कई यात्री हताहत
Uttarakhand: Tragic bus accident in Almora, many passengers injured
अल्मोड़ा,4 नवंबर 2024 (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ,
रामनगर से रानीखेत जा रही यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
इस दुर्घटना में कईं यात्रियों के मारे जाने की खबर है
लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नही की गयी है
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए।
Almora Tragic Bus Accident
कहां हुई बस दुर्घटना ?
सल्ट तहसील के मार्चुला स्थित कूपी गांव के पास हुई इस दुर्घटना में बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है।
एसडीआरएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में जुट गई हैं।
मुख्यमंत्री ने फोन पर ली जानकारी :
Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।
एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं।
रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
क्या कहा मुख्यमंत्री ने ?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा कि
“जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं।
आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।”