पतंजलि सहित आधा दर्जन कॉलेज के स्टूडेंट्स का आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में हंगामा,कुलसचिव का आदेश जारी
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :आयुर्वेदिक छात्र मेडिकल एसोसिएशन के छात्रों ने आज हर्रावाला के उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में
जबरदस्त नारेबाजी के साथ अपनी मांगों के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर अपना दबाव बनाया।
आज आयुर्वेदिक छात्र मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष फैजल सिद्दीकी के नेतृत्व में पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्वार,
ओम आयुर्वेदिक कॉलेज,हरिद्वार,दून इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज,विकासनगर,
देवभूमि मेडिकल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल देहरादून,उत्तराँचल आयुर्वेदिक कॉलेज,
मदरहुड आयुर्वेदिक कॉलेज,हरिद्वार के लगभग सवा सौ छात्र हर्रावाला स्थित आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी पहुंचे।
यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
क्या हैं इनकी मांगें :—
(1) Re-sessional परीक्षा का परिणाम,पूरक परीक्षा फार्म भरने से पहले प्रदान करें।
(2) मुख्य एवं पूरक परीक्षा में 10 दिन का अंतराल प्रदान करें।
(3)माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार किसी भी छात्र-छात्रा को शुल्क संबंधित विषय के कारण बैठने से वंचित न किया जाये।
(4) CCIM के मानक के अनुसार किसी भी अनुतीर्ण छात्र को उस विषय को उत्तीर्ण करने के 4 अवसर प्रदान किये जाये।
(5) आंदोलनरत छात्र-छात्रा को अनुपस्थिति कम होने के कारण परीक्षा से वंचित न किया जाये।
क्या कदम उठाया आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी ने :—
उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डॉ. माधवी गोस्वामी ने प्राइवेट कॉलेज को और परिसर को आदेश का एक पत्र जारी कर
BAMS प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षा फार्म और निर्धारित परीक्षा शुल्क अविलम्ब जमा कराने का आदेश जारी किया है।
साथ ही आदेश का पालन न होने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी जारी की है।