DehradunUttarakhand

उत्तराखंड में सांसद त्रिवेंद्र रावत ने लॉन्च किया “स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म PoGoSo”

Uttarakhand MP Trivendra Rawat launches "indigenous social media platform PoGoSo"

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : विजयादशमी के पावन पर्व पर उत्तराखंड के Former Chief Minister And MP from Haridwar Trivendra Singh Rawat ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Indigenous Social Media Platform PoGoSo का उत्तराखंड में लॉन्च किया।

सांसद त्रिवेंद्र रावत ने किया लॉन्च

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म PoGoSo के लॉन्च अवसर पर संबोधन किया

सांसद रावत ने कहा, “आज के समय में सोशल मीडिया विदेशी कंपनियों के नियंत्रण में है।

हमें स्वदेशी विकल्पों को बढ़ावा देना होगा।

PoGoSo जैसे प्लेटफॉर्म से देश की डिजिटल सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूती मिलेगी।”

इस अवसर पर श्री रावत ने प्लेटफॉर्म के संस्थापकों को बधाई दी

उन्होंने कहा कि आज देश को एक ऐसे स्वदेशी प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है

जो देश की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत बनाए।

Mention of incidents in Bangladesh and Sri Lanka

बांग्लादेश और श्रीलंका की घटनाओं का उल्लेख

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे देश में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्रचलन में हैं जैसे कि एक्स (पूर्व में ट्वीटर), फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, या फिर व्हाट्सअप, सभी विदेशी हैं।

हाल ही में बांग्लादेश और श्रीलंका में हुई घटनाएं स्पष्ट संकेत देती है कि विदेशी प्लेटफार्म कैसे दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में दखल देकर सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल ला सकते हैं।

ऐसे में आज देश को एक स्वदेशी प्लेटफार्म की आवश्यकता स्पष्ट दिखाई दे रही है,

जिससे भविष्य में उभर रहे खतरों से देश को सुरक्षित रखा जा सके।

सीधे जुड़े

श्री रावत ने कहा कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोक तांत्रिक प्रक्रियाओं में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

उन्होंने उत्तराखंड के सभी नागरिकों तथा विशेषकर हरिद्वार लोकसभा के सभी नागरिकों से इस प्लेटफार्म के माध्यम से स्वयं से जुड़ने के लिए अपील की.

उन्होंने कहा कि आपके मन की कोई भी बात हो,

इस पर लिखें, वह मुझ तक सीधे पहुंचेगी.

Developed by IIT Roorkee alumni

PoGoSo, जो आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों अजेय शर्मा और नारायण सिंह द्वारा विकसित किया गया है,

का उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां आम नागरिक, व्यवसायी, स्वयंसेवी संस्थाएं और सरकार एक साथ जुड़ सकें।

प्लेटफॉर्म पर AI का उपयोग करते हुए लोगों की बात सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है।

PoGoSo के सह-संस्थापक नारायण सिंह ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा मंच तैयार करना है जहां सभी वर्ग के लोग अपनी बात रख सकें।

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि PoGoSo एक ऐसा मंच बने जहां सकारात्मक चर्चा हो और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए।”

मुख्य विशेषताएं:

स्वदेशी: यह एक पूरी तरह से भारतीय प्लेटफॉर्म है।

AI-powered: AI का उपयोग करके लोगों की बात को सही पते तक पहुंचाता है।

सुरक्षित: यूजर्स की निजी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।

बहुभाषी: हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध।

उपयोगकर्ता-अनुकूल: आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!