CrimeDehradunUttarakhand

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत देहरादून में 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

25 fake babas arrested in Dehradun under "Operation Kalanemi"

देहरादून,10 जुलाई 2025 : देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड़ में भोले-भाले लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू किया गया “ऑपरेशन कालनेमि” रंग ला रहा है।

दून पुलिस ने इस अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है,

जिन्होंने साधु-संतों का वेश धारण कर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश, एसएसपी देहरादून सड़कों पर

मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे

इन निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून स्वयं सड़कों पर उतरे

उन्होंने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की

इस पूछताछ में सामने आया कि ये व्यक्ति न तो अपने पेशे के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए और न ही ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए

जिस पर एसएसपी देहरादून ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए

LIU और IB कर रही पूछताछ

ऑपरेशन के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है

इनमें सबसे चौंकाने वाली गिरफ्तारी सहसपुर क्षेत्र से हुई,

जहां बाबा के भेष में घूम रहा एक बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में आया

उसके विरुद्ध थाना सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है

सुरक्षा एजेंसियों की टीमें, LIU और IB द्वारा बांग्लादेशी नागरिक से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके भारत में प्रवेश और यहां रहने के उद्देश्यों का पता चल सके

गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं में 20 से अधिक व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं

एसएसपी का सख्त संदेश

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे लोगों को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर ठगी करने वाले ढोंगी बाबाओं को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें

यह अभियान देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने और आमजन को ऐसे ठगों से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

रूकन रकम उर्फ शाह आलम, पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका, बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष (बांग्लादेशी नागरिक)

प्रदीप पुत्र रकम सिंह, नि0 सुनहरी खडखडी थाना गागालेहडी जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र- 60 वर्ष

अजय चौहान पुत्र राजाराम चौहान नि0 कल्याणपुर थाना बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 50 वर्ष

अनिल गिरी पुत्र  महेश गिरी, नि0 बीपीओ मुबारिकपुर तहसील अम्ब उना थाना मुबारिकपुर हिमाचल प्रदेश, उम्र 40 वर्ष

मंगल सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, गुरूद्वारा के पास, थाना कोतवाली नगर।

रोझा सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर।

कोमल कुमार पुत्र जगनाथ प्रसाद, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश

अश्वनी कुमार पुत्र बाल किशन, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश

राजानाथ पुत्र नजीर नाथ, निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र -70 वर्ष

रामकृष्ण पुत्र जयालाराम, निवासी कंसपुर शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा, उम्र-68 वर्ष

शौकी नाथ पुत्र इलमनाथ, निवासी खेड़ा बस्ती शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा उम्र 37 वर्ष

मदन सिंह सामंत पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम मटियानी पोस्ट ऑफिस मडूवा जिला चंपावत, हाल निवास – पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर जिला हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष

राहुल जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी कालीदेवी मन्दिर, झालू थाना हल्दौर, बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल लोहियानगर, ब्रहमपुर, पटेलनगर

मो0 सलीम पुत्र मोइनुददीन सिददीकी, निवासी पिरान कलियर हरिद्वार, हाल पता सब्जी मंडी, पटेलनगर

शिनभु नाथ पुत्र छूटनाथ निवासी अलवर राजस्थान

सुगन योगी पुत्र लक्ष्मण निवासी अलवर राजस्थान

मोहन जोगी पुत्र चरण जी निवासी दौसा राजस्थान

नवल सिंह पुत्र चागू राम निवासी अलवर राजस्थान

भगवान सह पुत्र रामस्वरूप दौसा राजस्थान

हरिओम योगी पुत्र श्रवण नाथ निवासी दौसा

रामकुमार पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

गिरधारीलाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी राजस्थान

अर्जुन दास पुत्र राखाल दास निवासी होरीयो तुला असम उम्र 40 वर्ष

काकू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी हरिद्वार टपरी बस्ती उम्र 35 वर्ष

सुरेश लाल पुत्र धर्म लाल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, उम्र 55 वर्ष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!