
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून :सशस्त्र सीमा बल द्वारा अधिग्रहित की गयी
भूमि के कारण डोईवाला के किसानों के बंद रास्ते
को खुलवाने को लेकर स्थानीय किसानों और
एसएसबी के डीआईजी के बीच आज बैठक हुई।
जिसमें इस समस्या के हल के लिए प्रयास किये जाने पर सहमति बनी है।
आज माधोवाला के प्राइमरी स्कूल में एसएसबी द्वारा जमीन अधिग्रहित करने के बाद
किसानों के आवाजाही के रास्ता बंद हो जाने से उत्पन्न समस्या के
हल को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर लोधी ने मीटिंग में किसानों की समस्या को उठाते हुए कहा कि
स्थानीय किसान बरसों से कुड़कावाला कब्रिस्तान से लगते हुए
रास्ते का उपयोग आवाजाही के लिए करते आ रहे हैं।
हम एसएसबी का डोईवाला आने पर स्वागत करते हैं लेकिन
साथ ही स्थानीय किसानों की समस्या के हल की भी मांग करते हैं।
एसएसबी के उपमहानिरीक्षक एस.आर. गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि
उनके द्वारा अधिग्रहित की गयी जमीन की दोबारा पैमाइश की जायेगी।
जिसमें रास्ते के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
यदि इसके बाद भी कोई समस्या आती है तो उसे सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाया जायेगा।
इस बैठक में एसएसबी के डीआईजी एस.आर. गुप्ता,जीएस सेमवाल,
वन पंचायत सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष करण बोरा,वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर लोधी,
नागेंद्र नागी,पूर्व सभासद अनिल लोधी,योगेश,संजीव लोधी,रूपचंद लोधी आदि उपस्थित थे।