Uttarakhand Election 2022 Bajpur : 64 बाजपुर विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Bajpur
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.
यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है.
पेश है रिपोर्ट :-
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
उधम सिंह नगर : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 64 है साल 2012 के चुनाव से पूर्व यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है
बाजपुर का चुनावी रिकॉर्ड
वर्ष 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अरविंद पांडे यहां से विधायक बने वर्ष 2007 के चुनाव में एक बार फिर बीजेपी के अरविंद पांडे यहां से चुनाव जीते हैं.
2012 के चुनाव से पहले यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई 2012 के विधानसभा चुनाव में यशपाल आर्य कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं.
यशपाल आर्य 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर बाजपुर से जीत दर्ज की है.
वर्ष 2002 अरविन्द पांडेय (बीजेपी)
वर्ष 2007 अरविन्द पांडेय (बीजेपी)
वर्ष 2012 यशपाल आर्य (कांग्रेस)
वर्ष 2017 यशपाल आर्य (बीजेपी)
2017 का विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में बाजपुर आरक्षित सीट में कुल 52.75% वोट पड़े.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी यशपाल आर्य को 54965 वोट प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस की सुनीता टम्टा को 42329 मत प्राप्त हुए.
इस प्रकार यशपाल आर्य ने 12636 वोट के अंतर से कांग्रेस की सुनीता टम्टा को चुनाव हराया तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के रामअवतार रहे उन्हें 4511 वोट प्राप्त हुए
Uttarakhand Election 2022 Bajpur
2022 का विधानसभा चुनाव
बाजपुर सीट से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
उत्तराखंड के साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बाजपुर आरक्षित सीट से कांग्रेस के यशपाल आर्य, भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी के विजय पाल सिंह, समाजवादी पार्टी के धनराज भारती ,आम आदमी पार्टी की सुनीता टम्टा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मंजू आर्य चुनाव लड़ रही हैं.
कांग्रेस में सुनीता टम्टा ने की बगावत
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर 40.63% वोट प्राप्त करने वाली सुनीता टम्टा को कांग्रेस ने बाजपुर सीट से टिकट नहीं दिया.
कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को यहां से अपना पार्टी प्रत्याशी बनाया है. इससे नाराज होकर सुनीता टम्टा ने कांग्रेस से बगावत कर दी और अपने पति जगतार सिंह बाजवा के साथ आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया.
सुनीता टम्टा अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं उनके पति जगतार सिंह बाजवा तीन कृषि कानून के खिलाफ चले किसान आंदोलन में उत्तराखंड के सबसे बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं.
रोचक मुकाबला
बाजपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने जा रहा है.
कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही सुनीता टम्टा अब आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं तो वही बीजेपी के जिला मंत्री विजय पाल जाटव भाजपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं बीएसपी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 4511 मत प्राप्त हुए थे.
मतदान प्रतिशत
64 बाजपुर (आरक्षित) विधानसभा में कुल 72.04 % मतदान हुआ.
बाजपुर विधानसभा के कुल 151666 मतदाता में से 109253 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
57382 पुरुष और 51466 महिलाओं ने मतदान किया.
पोस्टल बैलेट की संख्या 404 रही.
पुरुष मतदान 72.33 % रहा महिला मतदान 71.15 % रहा.