क्या आपने कभी सोचा कि नाई की दुकान पर आपके कटे बालों का क्या होता है ?
क्या आपके दुकान से जाने के बाद नाई इन कटे बालों को झाड़ू लगाकर कूड़े में फेंक देता है ? जी नहीं आपके कटे बालों का कारोबार करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपये का है इसलिए इन बालों को संभाल कर रखा जाता है।
डोईवाला में जब आप नाई की दुकान पर अपने बाल कटवाते हैं तो हर महीने दो महीने में इनका खरीददार यहां चक्कर लगाता है। युके तेज़ से बातचीत में ऐसे ही बालों के एक खरीददार राजू ने बताया कि वो डोईवाला,रूड़की,हरिद्वार,देहरादून से इन बालों को खरीद कर कोलकाता ले जाकर बेच देता है।
किस भाव बिकते है बाल ?
नाई की दुकान से इकठ्ठे किये ये बाल गुणवत्ता के आधार पर 800 से लेकर 2000 रुपये किलों तक के भाव से बिकते हैं। बाजार में ‘वर्जिन हेयर’ की मांग ज्यादा रहती है,यानि ऐसे बाल जिनका अपना रंग हो,कलर न किया गया हो
वीडियो में देखें
क्या होता है इन बालों का ?
देश भर से खरीदे गए इन बालों को ट्रीटमेंट के बाद चीन,अमेरिका सहित यूरोपीय देशों में बेच दिया जाता हैं।भारत सहित विदेशों में इन बड़े बालों से ‘विग’ बनाई जाती है जबकि छोटे बालों का उपयोग हेयर ट्रांसप्लांट में किया जाता है।