देहरादून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश ने आज से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी चिकित्सीय सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं।
एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत और निदेशक देहरादून हवाई अड्डा विनोद शर्मा ने आज एयरपोर्ट पर चिकत्सीय कक्ष का उद्घाटन किया।
आज से एयरपोर्ट पर एम्स का मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा जो हवाई अड्डे के परिचालन के दौरान हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी सेवाएं मुहैय्या कराएगा।
इस अवसर पर प्रोफेसर रविकांत,विनोद शर्मा,डॉ. मनोज गुप्ता,डॉ. बिजेंद्र सिंह के अतिरिक्त एम्स व एयरपोर्ट ऑथोरिटी का स्टाफ मौजूद रहा।