देहरादून :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना “उड़ान” के तहत आज उत्तराखंड के देहरादून और पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी गयी है।
क्या है “उड़ान योजना” ?
UDAN का पूरा नाम है,”उड़े देश का आम नागरिक ” । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2016 में इस योजना को शुरू किया।प्रधानमंत्री का कहना है कि,”एक हवाई चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी हवाई सफर कर सके।”
इस योजना के तहत 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 2500 रुपये की दर तय की गयी है।यानि इसका उद्देश्य है देश के आम नागरिक को सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराना।
इसी योजना के तहत आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मात्र 1690 रुपये की दर पर देहरादून-पंतनगर विमान सेवा का आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से शुभारम्भ किया है।
एयर इंडिया का 42 सीटर विमान इस योजना के अंतर्गत अपनी सेवा दे रहा है,जिसमें आज पहली फ्लाइट में कुल 36 यात्रियों ने उड़ान भरी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि,”अब उत्तराखंड का आम आदमी इस सस्ती हवाई सेवा का लाभ उठा सकता है। इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटकों के साथ ही तीर्थयात्रियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। “