Dehradun Trishala UPSC Rank : देहरादून की त्रिशला ने UPSC में देश में हासिल की दूसरी रैंक

Dehradun Trishala UPSC Rank
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गयी परीक्षा के परिणाम में देहरादून की बेटी त्रिशला ने दूसरी रैंक हासिल की है
त्रिशला देहरादून के डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर डॉ कौशल किशोर की बेटी हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : यूपीएससी द्वारा आयोजित 2020- 21 परीक्षा में आईईएस में पहले ही प्रयास में त्रिशला सिंह ने सफलता हासिल की है
देहरादून में रहने वाली त्रिशला सिंह ने UPSC में देश में दूसरी रैंक हासिल की है
Dehradun Trishala UPSC Rank
आइए जानते है त्रिशला सिंह के बारे में
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है देहरादून की बेटी त्रिशला सिंह ने
जब पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही थी
भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना की विषम परिस्थितिओ सामना कर रहा था
ऐसे में त्रिशला सिंह ने घर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की
Dehradun Trishala UPSC Rank
त्रिशला सिंह ने देश में दूसरी रैंक हासिल करके देश के साथ साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है
त्रिशला सिंह की स्कूली शिक्षा
त्रिशला सिंह ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में श्री राम कालेज ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली से
जबकि एमए अर्थशास्त्र दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, से किया
और मास्टर करने के बाद एमएनसी Multinational corporation में नौकरी करने लगी।
छोड़ दी नौकरी
त्रिशला सिंह ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिये Multinational corporation की नौकरी छोड़ दी
क्या कहा माता -पिता ने
त्रिशला सिंह के पिता प्रो. डॉ कौशल कुमार कामर्स विभाग डी.ए.वी. (पीजी.) कालेज देहरादून में कार्यरत हैं।
माता तृप्ता सिंह डीएवी इण्टर कालेज देहरादून में फिजिक्स की प्रवक्ता हैं।
त्रिशला के पिता और माता ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
त्रिशला ने यूपीएससी की तैयारी कठिन परिश्रम से की और आज उसका फल उसे मिला है।
त्रिशला का छोटा भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।