DehradunUttarakhand

रामपुर तिराहा कांड में शहीद राजेश नेगी को भानियावाला में अर्पित किये श्रद्धा सुमन

Dehradun : (रजनीश प्रताप सिंह तेज) 29 बरस पहले उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए राजेश नेगी का

उनके गृह जनपद में भावपूर्ण स्मरण किया गया

कब और कहां शहीद हुए राजेश नेगी ?

उत्तर प्रदेश से पृथक राज्य उत्तराखंड गठन को लेकर पर्वतीय जनपदों में लगातार आंदोलन चल रहे थे

आज से 29 साल पहले 2 अक्टूबर 1994 को भारी संख्या में आंदोलनकारीयों ने दिल्ली के लिए कूच कर दिया

इसी दौरान मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र में रामपुर तिराहे पर बैरिकेड लगाकर पुलिस ने प्रदर्शन कार्यों को रोक दिया

इस दौरान महिलाओं से अभद्रता और रेप आरोप भी लगे

इस घटना में सात आंदोलनकारियों की गोली लगने से मृत्यु हुई

जिनमें से एक देहरादून जनपद के भानियावाला में रहने वाले राजेश नेगी भी शहीद हुए

डोईवाला के भानियावाला में स्मारक स्थल पर हुआ कार्यक्रम

आज उत्तराखंड आंदोलन में शहीद राजेश नेगी के अठूरवाला स्थित स्मारक पर

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके शहीदी दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया

सभासद संदीप नेगी ने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखंड को प्राप्त करने में

शहीद राजेश नेगी ने अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए

उत्तराखंड के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किये

हम सभी उत्तराखंड वासी शहीद राजेश नेगी के बलिदान को नमन करते हुए

उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं

भाजपा मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की नींव

हमारे प्रदेश के वीर शहीदों के बलिदान से पड़ी है

हम सभी का कर्तव्य है कि हम शहीदों के सपने का उत्तराखंड राज्य को बनाने में अपना योगदान दें

हम सभी उत्तराखंड के तमाम शाहिद आंदोलनकारी के प्रति कोटि-कोटि नमन करते हैं

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद प्रदीप नेगी, हृदय राम डोभाल, अंकितकाला, कमल सिंह राणा ,गुलाब सिंह रावत, रविंद्र डोभाल और शहीद राजेश नेगी के परिजन उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!