DehradunUttarakhand

डोईवाला में ट्रांसपोर्टर्स ने भरी “हुंकार”,परिवहन कानून वापस लेने को लगायी “पुकार”

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारत सरकार द्वारा पूरे देश में ट्रांसपोर्ट का नया कानून लागू किया जा रहा है, जिसका ट्रांसपोर्ट कारोबारी जमकर विरोध कर रहे हैं।

इसी को लेकर आज सैकड़ों ट्रांसपोर्ट कारोबारी व वाहन चालक इस कानून के खिलाफ हुंकार भरते हुए डोईवाला तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस ज्ञापन के माध्यम से मोटर परिवहन के नए कानून को रद्द करने की मांग की।

डोईवाला ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन (DTOA) के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि पहले से जो कानून देश में लागू है, उसमें किसी कारणवश अगर एक्सीडेंट हो जाता था तो ड्राईवर को जमानत का प्रावधान था।

जबकि अब नये नियम में किसी कारण दुर्घटना हो जाये तो ड्राईवर को दस वर्ष की सजा के साथ लाखों रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

जिसकी वजह से ड्राइवर के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जायेगा।

और उसे मजबूरन बेरोजगार होकर घर पर बैठना पड़ेगा।

इसके अलावा प्राइवेट वाहन व दुपहिया वाहन ड्राइविंग में भी इन कड़े नियमों का पालन करना होगा।

जिसकी वजह से देश के लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है।

ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोंगों ने भारत सरकार के इस काले कानून को तुरन्त रद्द करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गयी तो, ट्रांसपोर्टस पूरी तरह हड़ताल करने को मजबूर होंगे।

जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रताप यादव अध्यक्ष विक्रम एशोसिएशन, गौरव सिंह अध्यक्ष डोईवाला ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन डोईवाला, राजकुमार अध्यक्ष लोडर यूनियन डोईवाला, महेन्द्र भारती अध्यक्ष टेक्सी यूनियन एयरपोर्ट, मनोज नोटियाल संरक्षक विक्रम यूनियन,करतार नेगी ,अमित सैनी आदि के साथ सैकड़ों ट्रांसपोर्टस व वाहन चालक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!