
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
40 यूनिट ब्लड किया गया डोनेट
डोईवाला के छिद्दरवाला में श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी और पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वैच्छिक रूप से रक्त दाताओं ने 40 यूनिट रक्तदान किया है.
श्री गुरु नानक देव ने दिया ‘मानवता की सेवा’ का संदेश
श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी के बलबीर सिंह द्वारा बताया गया कि सोसाइटी के द्वारा विगत कई वर्षों से डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं.
श्री बलबीर सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव का संदेश पूरी मानवता की भलाई के लिए हैं.
उन्हीं के संदेश को धरातल पर उतारते हुए हमारी सोसाइटी के द्वारा अब तक कईं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
संकट में प्राण बचाने को अहम है रक्तदान
सोसायटी के सदस्य जरनैल सिंह ने बताया कि व्यक्ति के द्वारा किया गया रक्तदान,संकट की घड़ी में किसी व्यक्ति के प्राण बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
इसलिए सभी को श्री गुरु नानक देव के आदर्शों को आत्मसात करते हुए जीवन में मानव सेवा के कार्यों में अवश्य जुटना चाहिए.
हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया कैंप
सोसायटी के सदस्य सरदार खेम सिंह ने बताया कि आज सोसाइटी और पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से छिद्दरवाला गुरुद्वारे में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है.
स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया.
सोसायटी द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ के साथ ही छिद्दरवाला गुरुद्वारा कलगीधर साहिब की गुरुद्वारा कमेटी का भी धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया है.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर हिमालयन हाॅस्पिटल के डाक्टर यशवरी धीमान,डाक्टर भावना, मौहम्मद आरिफ, सुभाष क्षेत्री,प्रवीन सिंह रावत,सतीश,नरेश तथा सोसायटी के सदस्य जरनैल सिंह,खेम सिंह,रघुवीर सिंह,मलकीत सिंह,रुद्र प्रसाद,इंद्रजाल सिंह,हरभजन सिंह,राजकुुमार आदि तथा पूर्व सैनिक संगठन के लोग उपस्थित रहे.