
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए देहरादून विमानपत्तन के निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के फोरमैन को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी भी धर-दबोचा है।
डोईवाला पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार
देहरादून विमानपत्तन पर अहलूवालिया कांट्रेक्टर इंडिया लिमिटेड की सहयोगी कंपनी
ओमेगा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के फोरमैन के खिलाफ कोतवाली में चोरी के बाबत एक नामजद तहरीर दी गयी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ओमेगा कंपनी में प्लेट और नट-बोल्ट चोरी के आरोपी
फोरमैन सतपाल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना बैरोवाला पंजाब उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सतपाल ने चोरी की वारदात को कबूल करते हुए
चोरी के माल को बेचे जाने की दुकान का पता भी पुलिस को बता दिया।
आरोपी सतपाल ने पुलिस को पूर्व में की गयी चोरी का भी खुलासा कर दिया।
ऐसे पकड़ा गया चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी :—
चोरी के माल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी जो आरोपी सतपाल के साथ गयी।
थाना रानीपोखरी गेट से 100 मीटर आगे अभियुक्त सतपाल द्वारा गाड़ी रुकवा कर पैदल पैदल एक कबाड़ी की दुकान पर पुलिस टीम को ले जाया गया
जहां पर यासीन पुत्र पीरु निवासी करौंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार मौजूद मिला
जिसे देखकर अभियुक्त सतपाल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यासीन को ही चोरी का सामान बेचा गया है
कबाड़ी की दुकान पर चेक करने पर चोरी का सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम में SSI महावीर सिंह रावत,जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली,कांस्टेबल लोकेश गिरी और सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।