संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला चौक पर फूंका ट्रंप का पुतला
The United Kisan Morcha burnt the effigy of Trump at Doiwala Chowk

• डोईवाला चौक पर फूंका अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला
• “अंग्रेजो भारत छोडो” की 83 वीं वर्षगांठ पर आम सभा
• संयुक्त किसान मोर्चे ने आज किया विरोध-प्रदर्शन
• केंद्र सरकार पर लगाया किसान विरोधी नीतियों का आरोप
देहरादून,13 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चे ( Samyukta Kisan Morcha) के द्वारा अमेरिकी नीतियों के खिलाफ एक विरोध-प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान US President Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला आग के हवाले किया गया.
आज सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी, और सदस्य डोईवाला के किसान भवन में एकत्रित हुये.
08 अगस्त को “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन” (Quit India Movement) की 83 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक आम सभा आयोजित की गयी.
जिसके बाद वह नारेबाजी करते हुए डोईवाला चौक पर पहुंचे.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “कार्पोरेट भारत छोड़ो”,“बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो” आदि नारे लगाये.
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी नीतियों का विरोध करते हुये डोईवाला चौक पर डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका.
आम सभा में कहा कि कृषि उत्पादों के आयात – निर्यात में मुक्त व्यापार समझौता भारत के लिए खाद्य सुरक्षा व आत्म निर्भरता के लिए खतरा है.
आम सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने भारत पर अमेरिका द्वारा थोपे गये 50% टैरिफ को भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला बताया.
उन्होंने भारत को रूस से कच्चा तेल की खरीद बंद करने की ट्रम्प की चेतावनी की कड़े शब्दों में भर्त्सना की.
इसे हमारे देश की सम्प्रभुता पर सीधा हमला बताया.
भारत सरकार पर मुक्त व्यापार समझौता लागू करने का अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य यूरोपीय मुल्कों का दवाब हमारी कृषि व हमारे किसानों को कमजोर करने की साज़िश का हिस्सा है
भारत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते काश्तकार घोर उपेक्षा झेल रहे हैं
किसान पहले ही कमजोर हालत में है,
आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियां कारपोरेट को लाभ पहुंचाने की रही हैं.
खाद, बीज,दवाईयों व कृषि यंत्रों में सब्सिडी खत्म या बहुत कम करने के चलते लघु व सीमांत किसान में असुरक्षा की भावना है आज वह घाटे की खेती करने को बाध्य है.
आम सभा को किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल, किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रभारी हरेंद्र बालियान, कांग्रेस के परवा दून जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल, अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मंडल सचिव याकूब अली, मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम, किसान यूनियन टिकट के नेता रवि पवार, रणवीर सिंह चौहान, उमेद बोरा, इफ्टा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मानंद लखेड़ा, जसवीर सिंह, सरजीत सिंह, गुरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह लाड्डी, परमजीत सिंह आदि ने सम्बोधित किया.
पुतला दहन कार्यक्रम में अरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, मलकीत सिंह, जगजीत सिंह, प्रेम कुमार पाल, हरविंदर सिंह गोगी, गुरचरण सिंह, हरीश कुमार, किशन सिंह, आदि सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे.