Dehradun

16 मई→ डोईवाला न्यूज़ बुलेटिन@रजनीश प्रताप सिंह तेज

(1) “झीलवाला मार्ग” को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,

→अनिश्चितकालीन धरना शरू
→सरकारी सौतेलेपन की शिकार जनता
→विधायक द्वारा उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण
→हर दिन हो रही है कोई न कोई दुर्घटना

आज ग्राम सभा बड़कोट के अंतर्गत क्षतिग्रस्त झीलवाला मार्ग के निर्माण हेतु ग्रामवासीयों ने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की.

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां G-20 मेहमानों के स्वागत,साज-सज्जा में करोड़ों खर्च का दिये लेकिन जिस आम जनता के वोट की बदौलत वह सत्ता में पहुंची वही जनता सरकार के सौतेलेपन का शिकार हो रही है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते हुए झीलवाला मार्ग की और सरकार व क्षेत्रीय विधायक का कोई ध्यान नही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की इस मार्ग को बने हुए पच्चीस साल से ज्यादा का समय हो गया है । हर दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,राजेश भट्ट, कमल राणा, विमला देवी, विक्रम जसवाल, संजय सिंह, वीरेंद्र गुसाईं, कुंवर सिंह आनंद बेलवाल, अनूप, राजेंद्र सिंह रावत, अंकित कृषाली, मोहित कपरूवान, जयेंद्र सिंह,रघुवीर सिंह, पुष्कर कैंतूरा, सुशील कुमार, हर्ष मणि भट्ट, विशाल सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह सजवान, सोहन सिंह पवार, हरीश चंद्र पंत, सोहन सिंह, संगीता, विजयलक्ष्मी भट्ट, रजनी राणा, सुनीता देवी, बिचना देवी, गीता रावत, मालती रावत, गुड्डी देवी, उषा मदरवाल, रीना देवी आदि शामिल रहे ।

(2) बार एसोसिएशन ने तहसीलदार को दी विदाई,

→किया नये तहसीलदार का स्वागत

परवादून बार एसोसिएशन के द्वारा आज नवनियुक्त तहसीलदार का स्वागत किया गया इसके साथ ही डोईवाला से स्थानांतरित हुये तहसीलदार को विदाई भी दी गयी

डोईवाला में नियुक्त किये गए नये तहसीलदार सोहन सिंह रांघड़ का स्वागत किया गया है

परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने सभी अधिवक्तागण की तरफ से मोहम्मद शादाब को तहसील सदर देहरादून में कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं दी

तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने कहा के मेरा कार्यकाल लगभग 15 माह का डोईवाला तहसील में रहा है जिसमे मुझे अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों का हमेशा सहयोग मिला है

इस मौके पर उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी तथा परवादून बार एसोसिएशन के सहसचिव अशरफ अली,अधिवक्ता सुरेश चंद्र भट्ट, अधिवक्ता सन्दीप जोशी ,अधिवक्ता साकिर हुसैन, मोहम्मद अहमद ,जसवंत , सोनिया ,ऋतु ,अलीम ,रोहित, तहसील कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।

(3) रूस में “गोल्ड मेडल” जितने वाले का किया स्वागत

पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रूस से स्वर्ण पदक जीतने वाले भानियावाला निवासी साहिल कुरैशी एंव देवांश नौटियाल का राजनीति,सामाजिक और स्थानीय नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में क्रीडा भारती प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है उनको केवल तराशने एंव मंच प्रदान करने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सागर मनवाल, अध्यक्ष गन्ना समिति मनोज नौटियाल, जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी तेजेन्द्र सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, गणेश रावत, सुन्दर लोधी, अवतार सिंह रावत, बुद्ध सिंह चौहान, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, हरविंदर सिंह, प्रेम सिंह, बॉबी शर्मा, नितिन कोठारी, तुषार नेगी, शफीक पहलवान, अमित कुमार, नंदा नेगी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

(4) किसान सभा ने मीटिंग में की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मण्डल की एक महत्वपूर्ण बैठक मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता और मण्डल सचिव याकूब अली के संचालन में हुई.

आज डोईवाला के चांदमारी स्थित निर्मल फार्म में अखिल भारतीय किसान सभा ने संगठन के विस्तार और किसानो से जुडे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक बैठक आयोजित की.

संगठन के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में हालात बहुत नाजुक दौर से गुजर रहे है। कुछ अमन के दुश्मन आपसी वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे सभी को सावधान रहने और अखंडता की बात करनी चाहिये.

मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने 30 जून तक सदस्यता अभियान के सभी लक्ष्य पुरे करने का आग्रह किया.

मण्डल उपाध्यक्ष सरजीत सिंह ने चांडी प्लानटेशन में वन्य जीवों से फसलों को क्षति और सिंचाई के लिये ट्यूबवेल की आवश्यकता बतलायी.

बैठक में हरबंश सिंह और ज़ाहिद अंजुम ने डोईवाला सुगर मिल से निकलने वाले शीरे से किसानो की बर्बाद हो रही फ़सल को “Chemical Accident” बतलाया है उन्होंने सरकार से इसके समाधान की मांग की।

मण्डल सचिव याकूब अली ने बताया कि 19 जून 2023 दिन सोमवार को एसडीएम डोईवाला को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये एक ज्ञापन सौंपा जायेगा

बैठक को पूरण सिंह, जगजीत सिंह, प्रेम सिंह,बलबीर सिंह उर्फ बिंदा, आदि ने भी सम्बोधित करते हुए संगठन को मज़बूत बनाने पर बल दिया।
बैठक में मुख्य रूप से किशन सिंह, इलियास अली, गुरचरण सिंह, सिंघाराम, ध्यान सिंह, जगीरी राम , आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित हुए.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!