( काम की खबर ) घर बैठे फोन पर नि:शुल्क ले एम्स के डॉक्टर से सलाह और दवा की जानकारी, नोट करें नंबर

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के द्वारा मरीजों को घर बैठे फोन पर डॉक्टर से सलाह की सुविधा दी जा रही है।
यही नहीं व्हाट्सएप के माध्यम से मरीज अपने मेडिकल रिपोर्ट इत्यादि दिखाकर दवा के सेवन की जानकारी भी ले सकते हैं।
टेलिमेडिसिन ओपीडी सेवाओं की सलाहकार और कम्यूनिटी एवं फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. वर्तिका सक्सैना ने इस बाबत बताया कि निकट भविष्य में एम्स की जनरल ओपीडी खुलने की स्थिति में भी संस्थान की टेलिमेडिसिन सेवाएं सततरूप से जारी रहेंगी।
जिससे ऐसे लोग जो कोविड खतरे की वजह से अस्पताल आने से बचना चाहते हैं, उन्हें फोन के माध्यम से घर बैठे चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध हो सके।
डाॅ. वर्तिका ने बताया कि 7 अप्रैल से जून के पहले सप्ताह तक 2000 से अधिक लोग टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ उठा चुके हैं।
जिनमें सबसे अधिक काॅल्स रेडियोथैरेपी और यूरोलाॅजी विभाग में आई हैं।
टेलिमेडिसिन ओपीडी के नोडल ऑफिसर डाॅ. योगेश बहुरूपी ने बताया कि इन सेवाओं द्वारा एम्स के चिकित्सक बीमारी के संबंध में परामर्श देने के अलावा व्हाट्सएप से मरीजों की मेडिकल रिपोर्टों को देखकर उन्हें दवाओं के सेवन की जानकारी भी दे रहे हैं।
लिहाजा कोई भी मरीज घर बैठे ही टेलिमेडिसिन नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी मेडिकल जांच रिपोट्स संबंधित चिकित्सक को प्रेषित कर सकता है।
डाॅ. योगेश ने बताया कि टेलिमेडिसिन की यह विशेष सुविधा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दैनिकतौर पर संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सको से सलाह लेने के लिए निम्न टेलिमेडिसिन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।