DehradunUttarakhand

परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के चुनाव परिणाम घोषित

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें चुनाव अधिकारी के पर्यवेक्षण में मतदान सम्पन्न हुआ

जिसमें

उपाध्यक्ष —-सुशील वर्मा

सचिव—मनोहर सिंह सैनी,

सहसचिव—अशरफ अली

कोषाध्यक्ष —-अतुल कुमार

लेखा परीक्षक—मनीष यादव

पुस्तकालय अध्यक्ष—तरन्नुम 

निर्वाचित घोषित हुये हैं

निर्विरोध बने अध्यक्ष

अध्यक्ष पद पर एडवोकेट फूल सिंह लोधी के समक्ष कोई प्रत्याशी खड़ा ना होने के कारण

वह पूर्व में ही नामांकन के समय निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए थे

इन पदों पर रहा सीधा मुकाबला

आज 20 जनवरी 2024 को परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के चुनाव संपन्न हुए

इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए

मनीष कुमार धीमान —26, और सुशील वर्मा 33 मत प्राप्त हुए

सचिव पद पर

मनोहर सिंह सैनी–38 और सुमित कुमार—21 मत प्राप्त हुए

सह सचिव पद पर

मोहम्मद जुबेर–28 और अशरफ अली–31 मत प्राप्त हुए

कोषाध्यक्ष पद पर

अतुल कुमार—- 33 और संदीप जोशी — 26 मत प्राप्त हुए 

लेखा परीक्षक पर

सुरेश चंद्र भट्ट–27 और मनीष कुमार यादव 32 मत प्राप्त हुए 

पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर

अरुण कुमार—29 और तरन्नुम सलीम–30 मत प्राप्त हुए 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!