
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका सैनी
देहरादून : डोईवाला के बड़कोट वन रेंज में में कल एक व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल तप्पड़ में पुल के नजदीक बसे जाखन गांव से सटे जंगल में परमिट धारी वन गुज्जर का एकमात्र परिवार रहता है।
शफी नाम के गुज्जर का 16 वर्षीय पुत्र इस्लाम कल शाम घर का कुछ सामान लेने बाजार गया था।बाजार से वापस लौटते वक्त गुज्जर डेरे के नजदीक ही एक हाथी ने उस पर हमला बोल दिया।
बरसात के मौसम में घनी झाड़ियां होने की वजह से भी यह युवक हाथी को नही देख पाया। हाथी के इस हमले में इस्लाम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
यह घटना शाम लगभग सवा सात बजे की बतायी जा रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पटाखे चलाकर हाथी को भगाया जिसके बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया गया है।
वन विभाग के द्वारा अनुमन्य मुआवजे के लिये आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।