CrimeDehradun

डोईवाला के माजरी में जमीन की धोखाधड़ी,एक ही प्लॉट को कई बार बेचने का आरोप

Land fraud in Majri of Doiwala, allegation of selling the same plot multiple times

 

 

देहरादून,9 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के माजरी में जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने एक ही प्लॉट को कईं बार बेचने का आरोप लगाया है.

इस मामले में उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक शिकायत की है.

जिसके आधार पर डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Land Fraud in Doiwala

क्या है पूरा मामला ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हरेंद्र सिंह रावत पौड़ी जिले के कोटद्वार में रहते हैं.

उन्होंने 22 जुलाई 2020 को माजरीग्रांट के खसरा नंबर 3028 में स्थित 125.46 वर्ग मीटर का एक प्लॉट चुन्नीलाल कुशवाहा से खरीदा था.

जिसकी रजिस्ट्री बाकायदा ऋषिकेश सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विधिवत की गयी है.

हाल ही में हरेंद्र सिंह रावत ने जब संबंधित विभाग से जानकारी ली तो उनके होश उड़ गये.

उन्हें पता चला कि जिस जमीन को उन्होंने खरीदा था,

उसे विक्रेता ने कुल उपलब्ध जमीन से अधिक बेच दिया है.

जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि प्लॉट को एक से ज्यादा बार बेचा गया है,

उनका कहना है कि यह स्पष्ट तौर पर एक सोची-समझी धोखाधड़ी है.

Land Fraud in Doiwala

पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार

हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जब उन्होंने इस विषय में आरोपी चुन्नीलाल कुशवाहा से संपर्क करने की कोशिश की,

तो वह टालमटोल करने लगा और अब पूरी तरह से संपर्क से बच रहा है.

इस धोखाधड़ी से परेशान होकर, हरेंद्र सिंह रावत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

हरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत के साथ जमीन की रजिस्ट्री, भुगतान की रसीद और आधार कार्ड की प्रतियां भी संलग्न की हैं.

डोईवाला पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Land Fraud in Doiwala

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!