कल से Covid-19 को लेकर उत्तराखंड में लागू होंगी ये 5 घोषणाएं : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से
जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण
को लेकर पूरे राज्य की स्थित की समीक्षा करते हुए कल से लागू होने वाली कुछ घोषणायें की हैं।
(1) 9 पर्वतीय जिलों में पहले की भांति काम करेंगें हॉस्पिटल :—
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड के
9 पर्वतीय जिलों में Covid-19 का एक भी पेशेंट नही पाया गया है।
आप वीडियो देखियेगा:—
यहां पहले की भांति हॉस्पिटल कल से काम करना शुरू कर देंगें।
आगे डायरिया और डेंगू का सीजन आ रहा है
जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सेवा मिल पायेगी।
(2) ये चार होंगें Covid-19 हॉस्पिटल :—
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला हॉस्पिटल,हरिद्वार,दून हॉस्पिटल,देहरादून,
निर्माणाधीन हॉस्पिटल रुद्रपुर,सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी
कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में कार्य करेंगें
बाकि पूर्व की भांति जनता का ईलाज करेंगें।
(3) अर्थव्यवस्था के नुकसान और भरपाई को उपसमिति :—
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जा रहा है
जो कोविड-19 से हुए नुकसान की भरपाई,लोकल रोजगार सृजन,
लोकल आर्थिकी मजबूती के विषय पर कार्य करेगी।
मंत्री रेखा आर्य और धन सिंह रावत इसमें सदस्य होंगें।
(4) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से “रैबार-3” कार्यक्रम का आयोजन :—
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो स्वयं प्रदेश के
प्रवासी लोगों से जिन्होंने कोई मुकाम हासिल किया है
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर “रैबार-3”
कार्यक्रम का आयोजन कर परामर्श करेंगें।
(5) इंडस्ट्री,डेरी इत्यादि से सीधा संवाद :—
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो इंडस्ट्री,एग्रीकल्चरल,
हॉर्टिकल्चर,डेरी,लघु उद्योग से जुड़े लोगों से सीधा संवाद कर
कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने का समाधान निकालेंगें।