
सेकंड राउंड में 10 स्कूलों ने बनायी जगह
होली एंजल स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय हरक्यूलिस रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के छात्रों ने अपना पूरा दमखम दिखाया प्रथम दिवस के समापन तक लगभग 10 विद्यालय प्रथम चरण पार कर के द्वितीय चरण में पहुंचे.
द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि जगमोहन सोनी ,उप शिक्षा निदेशक के सानिध्य में कार्यक्रम का समापन किया गया
इस अवसर पर उपस्थित एक्सपर्ट और विशिष्ट अतिथि मनप्रीत ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी
चीफ गेस्ट द्वारा विजेता स्कूल को सम्मानित करके उन्हें प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी गई.
4 वर्गों में आयोजित किया गया कॉम्पीटीशन
यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की गई जिसमें अंडर थर्टीन का विजेता होली एंजल स्कूल डोईवाला रहा.
अंडर 15 का विजेता होली एंजल स्कूल डोईवाला रहा.
अंडर-17 का विजेता नैंसी स्कूल डोईवाला रहा व अंडर-19 का विजेता होली एंजल स्कूल डोईवाला रहा.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
चीफ गेस्ट ने की होली एंजेल स्कूल की सराहना
मुख्य अतिथि जगमोहन सोनी,उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि होली एंजल स्कूल की इस पहल से छात्रों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ेगा और खेल भावना के साथ साथ मैत्री भावना का भी विकास होगा
विद्यालय प्रबंधक डॉ आकाश कुसुम बछेती ने सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षा हमारी बुद्धि का विकास करती है उसी प्रकार खेल हमारी शारीरिक क्षमता का विकास करता है
प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए विद्यालयों द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं यह उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण हैं
ये रहे विजेता
Under 13
1st position : Holy Angel Sr. Sec School, Doiwala
2nd position : Nancy International, Doiwala
3rd : Devbhoomi Public School, Gumaniwala
Under 15
1. Holy Angel Sr. Sec School
2. Foothills Academy, Rishikes
3. Holy Angel School,
Haridwar
Under 17
1. Nancy International, Doiwala
2. Happy Home Montessonary School, Shyampur
3. Holy Angel Sr. Sec. School, Doiwala
Under 19
1. Holy Angel Sr. Sec. School
2. Agape Mission School, Gumaniwala
3. Rishikesh Public School, Rishikesh