नरेंद्र नगर में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, कई घायल
A truck full of devotees overturned in Narendra Nagar, many injured

टिहरी गढ़वाल, 02 जुलाई 2025: आज दोपहर टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजल, तछला के पास एक कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.
यह वाहन ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा था.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में लगभग 15 से 17 कांवड़ यात्री सवार थे.
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है,
जहां उनका इलाज चल रहा है.
कुछ गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को एम्स ऋषिकेश और नरेंद्र नगर अस्पताल रेफर किया गया है.
SDRF की टीम मौके पर लगातार तलाशी अभियान चला रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन में कोई भी व्यक्ति फंसा न हो.
स्थिति पर उच्च अधिकारीगण लगातार नजर बनाए हुए हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.