Dehradun

मिस्सरवाला में तड़के घुसा हाथी,आल्टो कार को पहुंचायी मामूली क्षति

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के मिस्सरवाला में आजकल एक बार फिर से हाथी सक्रीय हो गए हैं।

आज तड़के एक हाथी फिर से मिस्सरवाला में घुस आया

जिसने एक कार को हल्की क्षति पहुंचाई है।

सभासद प्रतिनिधि मनमोहन नौटियाल से प्राप्त

जानकारी के अनुसार आज तड़के लगभग 4 बजे

एक हाथी जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में आ गया

जिसने आस-पास के खेतों में चहलकदमी की है।

इसके अलावा हाथी ने अपने पैर की ठोकर से

एक घर के बाहर खड़ी ऑल्टो K 10 कार

संख्या UK 15 4319 के बम्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने बताया कि

हाथी की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम

मौके पर पहुंची और पटाखे की आवाज से हाथी को वापस जंगल खदेड़ा गया।

श्री उनियाल ने बताया कि विगत कुछ समय से इलेक्ट्रिक फेंसिंग की एक बैटरी चोरी होने

और एक अन्य बैट्री को किसी अराजक तत्व के द्वारा

क्षतिग्रस्त किये जाने के कारण ऊर्जा तारबाड़ काम नही कर रही है

जिस कारण हाथी आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं।

वन विभाग की टीम बैट्री लगाकर ऊर्जा तारबाड़ को चालू करने में जुट गयी है।

स्थानीय निवासी अमित और चेतन कोठारी ने वन विभाग से

जनता को भयमुक्त करने के लिए शीघ्र आवश्यक उपाय करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!