DehradunUttarakhand

वीडियो : बीती रात भारी बारिश से डोईवाला के बुल्लावाला का सुसवा पुल क्षतिग्रस्त

Suswa Bridge of Doiwala connecting to Bullawala village is damaged due to heavy rain yesternight.
A small part of the road joining the bridge is washed away with Suswa river water.
• भारी बारिश से पुल से लगी सड़क क्षतिग्रस्त
• बारिश से सड़क का एक हिस्सा दरक गया
• सुस्वा पुल की सड़क का हिस्सा हुआ खोखला
• प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा बंद किया हेवी ट्रैफिक

आप यह वीडियो YOU TUBE पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं

Dehradun : देहरादून जनपद के डोईवाला को बुल्लावाला से जोड़ने वाला सुस्वा पुल क्षतिग्रस्त हुआ है

बीती रात देहरादून जिले में हुई भारी बारिश के चलते सुस्वा नदी में काफी मात्रा में बरसाती पानी आया है

गौरतलब है कि वर्षा के इस मौसम में भारी बारिश के चलते हुए सुस्वा पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

प्रशासन के द्वारा सुस्वा पुल को क्षतिग्रस्त घोषित किया गया था और एहतियात के तौर पर बाकायदा बैरिकेडिंग लगाकर इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था

ऐसा कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते हुए इस पुल का एक हिस्सा एक ओर बहुत हल्का सा झुक गया था जिसकी वजह से इस पुल के क्षतिग्रस्त होने पर इसकी मरम्मत की जा रही थी

लेकिन बीती रात देहरादून जिले में हुई भारी बारिश के चलते हुए सुस्वा नदी में बड़ी मात्रा में बरसाती पानी आया

जिसकी वजह से पुल को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा दरक गया है जिस कारण सड़क का एक छोटा हिस्सा खोखला हो गया है

फिलहाल प्रशासन के द्वारा पहले से ही बैरिकेडिंग लगाकर इस पुल पर भारी ट्रैफिक बंद कर दिया गया है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!