डोईवाला में कांग्रेस की पीसी,”30 दिनों तक “जय भारत सत्याग्रह” के माध्यम से उठायेंगें ज्वलंत मुद्दे” – मोहित उनियाल

In the coming days Congress Party is going to raise burning issues of public importance in a three tiered satyagraha namely “Jai Bharat Satyagraha”.
During thirty days time period of this satyagraha, Congress planned to organise various programmes including street plays at development block,state and national level.
30 दिनों तक त्रिस्तरीय सत्याग्रह : मोहित उनियाल
आज डोईवाला नगर/ब्लॉक कांग्रेस द्वारा डोईवाला नगरपालिका सभागार में प्रेस वार्ता की गई.
परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा षड्यंत्र के तहत पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में लगातार एक माह तक “जय भारत सत्याग्रह” कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं.
ये कार्यक्रम ब्लॉक,राज्य स्तर पर होगा और एक राष्ट्रीय स्तर पर ‘जय भारत सत्याग्रह’ का आयोजन किया जाएगा.
इस सत्याग्रह कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय नुक्कड़ सभाओं का आयोजन,जिला स्तरीय सभाओं का आयोजन,कलेक्ट्रेट घेराव व प्रदेश मुख्यालय में विशाल जय भारत सत्याग्रह जनसभा का आयोजन किया जाना तय किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : लोकतांत्रिक संस्थाओं को किया कमजोर : गौरव सिंह
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी डोईवाला, गौरव चौधरी ने कहा कि सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया है,संवैधानिक मूल्यों व प्रावधानों पर आक्रमण किया जा रहा है.
लोकसभा में और राज्यसभा में विपक्ष की मांग एक ही रही है कि अडानी के मामले में जेपीसी हो,और मुद्दा सिर्फ अडानी नहीं है, मौलिक मुद्दा प्रधानमंत्री और अडानी के बीच में क्या रिश्ता है, वो है.
अडानी कैसे इतने बड़े पूंजीपति बने, उद्योगपति बने ? वो नहीं बन पाते, अगर उनको प्रधानमंत्री का समर्थन और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद नहीं होता.
पूछा सवाल तो सदस्यता समाप्त : मनोज नौटियाल
डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर संसद में सवाल पूछा गया तो एक पुराने केस में उनको दो साल की अधिकतम सजा दी गई व आनन फानन में उनकी संसद सदस्यता खत्म करने के साथ सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया.
अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला : सागर मनवाल
प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि राहुल गांधी के संबंध में सैंकड़ों केस में 2014 के बाद कदम उठाए हैं .
केंद्र सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विपक्ष के मुद्दे उठाने के कर्तव्य दोनों पर सीधा-सीधा प्रहार किया जा रहा है.
निर्भीक प्रश्नों की कीमत चुका रहे राहुल गाँधी : करतार नेगी
पूर्व बीडीसी सुरेन्द्र करतार नेगी ने कहा कि राहुल गांधी ने निडरता से बार-बार संसद के अंदर और संसद के बाहर अपने विचार रखे हैं, जनहित में रखे हैं, जनता के सामने रखे हैं, जनता के लिए रखे हैं.
उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति इत्यादि सब मुद्दों पर खुलकर बिना झिझक के बोला है और वो आज इसकी कीमत चुका रहे हैं, क्योंकि उनके सवाल, उनके वक्तव्य मौजूदा सरकार को अच्छे नहीं लगते.
झूठ-फरेब को करेंगें बेनकाब : महेंद्र भट्ट
पूर्व प्रधान महेंद्र भट्ट ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह द्वारा जनता के बीच जाकर भाजपा व मोदी सरकार के झूठ व फरेब की राजनीति को बेनकाब करने का काम किया जाएगा.
ये रहे प्रेस वार्ता में उपस्थित
प्रेस वार्ता में परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला विधानसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी गौरव चौधरी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, प्रदेश सचिव सागर मनवाल,ईश्वर पाल,अब्दुल रज़्ज़ाक,हाजी अमीर हसन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश रावत,पन्नालाल गोयल,राजबीर खत्री,सुरेन्द्र करतार नेगी,महेंद्र भट्ट,सभासद गौरव मल्होत्रा,बलविंदर सिंह,भारत भूषण कौशल,रमेश सौलंकी,राहुल सैनी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,शुभम काम्बोज,आशिक़ अली आदि मौजूद रहे.