Dehradun

खनन के खिलाफ़ डोईवाला में संग्राम ! कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने उठाया मुद्दा, SDM को सौंपा ज्ञापन

Struggle against mining in Doiwala! Congress leader Gaurav Singh raised the issue, submitted a memorandum to SDM

देहरादून,30 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कांग्रेस नेता गौरव सिंह के नेतृत्व में आज डोईवाला उपजिलाधिकारी कार्यालय में वन विकास निगम द्वारा बक्सरवाला और कालूवाला में प्रस्तावित खनन कार्य के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया.

इस ज्ञापन पर क्षेत्रवासियों ने गहरी आपत्ति जताई है.

खनन से सिंचाई संकट की आशंका

ज्ञापन में कहा गया है कि वन विकास निगम 1 जून, 2025 से कालूवाला और बक्सरवाला में खनन कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

हालांकि, पूर्व में हुई जनसुनवाई में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, सिंचाई समिति और किसानों ने इसका कड़ा विरोध किया था.

क्षेत्रवासियों का मुख्य विरोध इस बात को लेकर है कि प्रस्तावित खनन स्थल पर नदी का स्तर पहले से ही काफी नीचा है, जिसके कारण सिंचाई में पहले से ही परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों का तर्क है कि यदि और खनन हुआ तो नदी का स्तर और नीचे चला जाएगा, जिससे जौलीग्रांट, भानियावाला, फतेहपुर, माजरीग्रांट, नुन्नावाला, कालूवाला, बक्सरवाला सहित सौंग नदी के पानी पर निर्भर सभी गाँवों में सिंचाई के पानी का गंभीर संकट पैदा हो जाएगा.

तत्काल रोक लगाने की मांग

ज्ञापन में उपजिलाधिकारी महोदय से क्षेत्रवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए वन विकास निगम को तत्काल खनन कार्य शुरू करने से रोकने का आग्रह किया गया है.

ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में अश्वनी बहुगुणा और गौरव सिंह (सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी),सुनील दत्त (पूर्व प्रधान),संजय सिंधवाल,जगमोहन रावत,करन रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कदम से समस्त ग्रामवासी आभारी रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!