
डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला ने आज बुल्लावाला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का दौरा कर विकास कार्यों को शीघ्र धरातल पर उतारने की बात कही है.
इस दौरान स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत,सम्मान भी किया गया है.
> शहीद उधम सिंह की मूर्ति का माल्यार्पण कर की श्रद्धांजलि अर्पित
> एमएलए बृज भूषण ने बुल्लावाला के सरकारी स्कूल का किया निरीक्षण
> बीजेपी मीडिया प्रभारी मनोज काम्बोज ने की सुसुआ पुल की मांग
> सोलर लाइट और जंगली जानवरों से बचाव को फेंसिंग का मुद्दा उठा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के एमएलए बृजभूषण गैरोला ने आज बुल्लावाला क्षेत्र का दौरा किया.
विधायक बृज भूषण ने शहीद उधम सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी शहीदों के प्रति कृतज्ञ है.
बुल्लावाला पहुंचने पर पूर्वसैनिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया है. विधायक द्वारा प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम में सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया गया है.
जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम बस्ती और गढ़वाली बस्ती का दौरा कर जनसंपर्क किया.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य परमिंदर सिंह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बृज भूषण गैरोला के द्वारा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के लिये उन्होंने स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया है.
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज काम्बोज ने सुसुआ पर पुल बनाये जाने की मांग की स्थानीय जनता के द्वारा मुस्लिम बस्ती में जंगली जानवरों को रोकने के लिए फेंसिंग की मरम्मत कार्य,नई पाइपलाइन कार्य का टेंडर एवं गांव में सोलर लाइट लगाने का मुद्दा उठाया गया है.
श्री गैरोला ने कहा कि बुल्लावाला क्षेत्र की सभी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जायेगा.
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री करण बोहरा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, मनीष नैथानी, नगीना रानी, कुसुम शर्मा ,किशन सिंह नेगी, संजीव लोधी, दीपक रावत, विष्णु रौथान ,उत्तम रौथान ,सर्वेश कुमार, रविंद्र पाल, राजेश कुमार ,जरनैल सिंह ,अनीस अहमद ,तैयब हसन, वसीम अहमद, इस्लाम अहमद, अनिल कुमार, डाली भाई, प्रताप सिंह बिष्ट,अषाढ़ सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.