राजकीय शिक्षक संघ की “पूर्ण कार्य बहिष्कार” की चेतावनी,डोईवाला में किया धरना-प्रदर्शन
State Teachers' Union warns of "complete work boycott", staged a sit-in protest in Doiwala

देहरादून,25 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राजकीय शिक्षक संघ ने आज खंड शिक्षा अधिकारी के डोईवाला स्थित कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के निराकरण न होने पर “पूर्ण बहिष्कार” की चेतावनी भी दी है.
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा आज डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया गया.
यह उन्होंने प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर किया.
Complete Work Boycott warned by Rajkiya Shikshak Sangh
शिक्षक नेता अजय राजपूत ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग के द्वारा :-
• सभी स्तरों पर पदोन्नतियां,
• प्रधानाचार्य सीधी भर्ती तत्काल निरस्त
• वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ,
• बेसिक समायोजित / पदोन्नत शिक्षकों की सेवा जोड़ने
• तदर्थ नियुक्त शिक्षकों की सेवा अविरल जोड़ते हुए चयन / प्रोन्नत वेतनमान का लाभ
सम्बंधी प्रकरणों आदि का यथा शीघ्र निराकरण किया जाये
यदि इन महत्वपूर्ण मांगों का निराकरण नही किया जाता है तो संगठन परसों दिनांक 27 अगस्त 2025 को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय देहरादून में विशाल धरना प्रदर्शन कर पूर्ण कार्य बहिष्कार करेगा.
धरना स्थल पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष संजय नैथानी, ब्लॉक मंत्री मामराज चौहान, जनपदीय अध्यक्ष कुलदीप कंडारी,अजय राजपूत सहित अनेकों शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया.
Complete Work Boycott warned by Rajkiya Shikshak Sangh