
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ ड्यूटी के बाद निर्धारित समय से वापस ड्यूटी पर नही पहुंचने के आरोप में 51 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कांवड़ मेला ड्यूटी से समय से वापसी न कराने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून द्वारा वर्तमान में वर्षा ऋतु और कानून व्यवस्था की स्थिति के लिहाज से देहरादून जनपद में पुलिस बल की भारी कमी को बताया गया है
जानकारी के मुताबिक कांवड़ मेला ड्यूटी के लिए ऋषिकेश ,रायवाला और हरिद्वार जिले को रवाना किए गए पुलिस बल को ड्यूटी समाप्त होने के बाद आज 27 जुलाई 2022 की दोपहर 1:00 बजे तक अपनी वापसी अपने अपने नियुक्ति के थानों और इकाइयों में करने के लिए निर्देशित किया गया था.
परंतु यह देखने में आया है कि कांवड़ मेला ड्यूटी के लिए रवाना किए गए 51 पुलिसकर्मियों ने नियत समय तक अपनी वापसी नियुक्ति इकाई में नहीं करवाई गई है
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि किसी भी दशा में अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.