
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस-2022 में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के पीएचडी स्कॉलर अंजलि उनियाल व रविकांत ने ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड’ जीता है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :देहरादून में यूकॉस्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस-2022 का आयोजन किया गया।
इसमें उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों सहित करीब 27 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
तीन दिवसीय इस सम्मेलन में विभिन्न वर्गों में करीब 500 से ज्यादा शोधार्थियों ने अपने शोध पेपर प्रस्तुत किए।
इसमें पीएचडी स्कॉलर अंजलि उनियाल (बायोटेक्नोलॉजी) व रविकांत (मेडिकल फिजिक्स) ने ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड’ जीता।
रविकांत को मेडिकल साइंस इन्क्ल्यूडिंग फार्मासियूटिक साइंस जबकि अंजलि को ‘बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी’ वर्ग में यह पुरस्कार जीता।

अंजलि ने बताया कि वह रयूम प्रजाति की पत्तियों से डीएनए निष्कर्षण के लिए एक प्रभावी और कम लागत वाली विधि की शोध पर कार्य कर रही हैं।
यह एक लुप्तप्राय औषधीय जड़ी बूटी है जो भारतीय हिमालयी क्षेत्र में पाई जाती है।
रविकांत ने बताया कि वह लंग कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली ब्रेकी थेरेपी के सटीक परिमाण को लेकर शोध के साथ एक नई डिवाइस पर काम कर रहे हैं।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने दोनों छात्र-छात्राओं की उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।