DehradunHealth

मैनेजमेंट के छात्रों ने जाने स्टार्ट अप के गुर

डोईवाला। एसआरएचयू हिमालयन स्कूल आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित व्याख्यान में छात्रों को स्टार्ट अप से जुड़ी चुनौतियों और अवसर के बारे में परिचित कराया गया।

साथ ही व्यवसाय को सुगम बनाने वाली तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी।

मंगलवार को हिमालयन स्कूल आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में स्टार्ट अप- अवसर एवं चुनौती विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

जिसमें किमारा प्राइवेट लिमिटेड के देवांश दत्त ने मैनेजमेंट के छात्रों को नौकरी की मानसिकता को छोड़ स्व व्यवसाय की बात कही।

कहा कि आज अपना व्यवसाय करना बहुत आसान हो गया है। उन्होंने छात्रों को नया और उन उत्पादों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया जो ग्राहक की किसी विशेष आवश्यकता समस्या का समाधान प्रदान करते हैं।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी उद्यम को शुरू करने से पहले बाजार का अध्ययन जरुर करंे।

कहा कि एक उद्यमी को व्यवसाय प्रबंधन के सभी कार्य क्षेत्रों का ज्ञान होना चाहिए जो मानव संसाधन, वित्त, विपणन और आईटी है ताकि वह अपनी फर्म को प्रभावी ढंग से प्रबंधित कर सके।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डिजिटल मीडिया के उपयोग का ज्ञान होना आवश्यक है।

आज किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजीटल मीडिया एक सरल एवं मितव्ययी साधन है।

उन्होंने अपने स्वयं के अनुभवों को साझा किया कि कैसे उन्होंने अपने व्यवसाय के प्रचार के लिए विश्व-व्यापी वेब, फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग किया और छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के गुर भी सिखाये।

डॉ.सोनम भदौरिया और रविंद्र शर्मा- संकाय एचएसएमएस, व्याख्यान के दौरान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!