DehradunUttarakhand

“वर्षा” की ‘अग्नि परीक्षा’ में भी सफल रही किसानों की ट्रैक्टर रैली

Doiwala Integrated Township Issue,Tractor Rally

Dehradun : बारिश ने रह-रह कर ली किसानों की अग्नि-परीक्षा

डोईवाला में सरकार के द्वारा कथित तौर पर “इंटीग्रेटेड टाउनशिप” बनाने के मुद्दे पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा डोईवाला में एक “तिरंगा ट्रैक्टर रैली” का आयोजन किया गया

आज सुबह डोईवाला के सौंग पुल के नजदीक स्थित धरना-स्थल पर जैसे ही ट्रैक्टर जुटने शुरू हुये झमाझम बारिश ने बरसना शुरू कर दिया

लेकिन बावजूद इसके किसानों का जोश भरपूर रहा

पूरी रैली के दौरान रह-रहकर बारिश होती रही लेकिन किसान पूरी रैली के दौरान डटे रहे

आप यह वीडियो You Tube पर UK TEZ पर भी देख सकते हैं

देखते ही देखते जुटने लगी किसानों की भीड़

आज आयोजित की गयी रैली में डोईवाला,चांदमारी,कुड़कावाला,तेलीवाला,छदम्मीवाला,बुल्लावाला,झबरावाला के ट्रैक्टर धरनास्थल पर एकत्रित हुये

जबकि शेरगढ़,माजरी,फतेहपुर,नुन्नावाला की तरफ के ट्रैक्टर भानियावाला फ्लाईओवर के नजदीक एकत्रित हुये

इस रैली में स्त्री,पुरुषों के साथ ही बच्चों ने भी भाग लिया

“किसान एकता जिंदाबाद”,”संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद” के जोशीले नारों से रैली गुंजायमान रही
कईं ट्रैक्टर पर लगे म्यूजिक सिस्टम पर देशभक्ति के गीतों से आंदोलनकारी राष्ट्रभक्ति के जोश से भर गये

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

अनुशासन में रहे अव्वल

किसानों की “तिरंगा ट्रैक्टर रैली” में गजब का अनुशासन देखने को मिला

बड़ी संख्या में होने के बावजूद ट्रैक्टर एक अनुशासित तरीके से सड़क पर चले एक सीधी लंबी कतार होने के कारण यातायात नियंत्रण भी आसानी से होता रहा

पुलिस-प्रशासन को भी आंदोलनकारियों ने पूरा सहयोग किया जिसकी वजह से पूरी रैली नियंत्रित तरीके से चली

ये रहा रैली का रूट

आज की यह रैली सौंग पुल के नजदीक धरनास्थल से शुरू होकर भानियावाला फ्लाईओवर से होते हुये लच्छीवाला टोल प्लाजा से वापस मुड़कर लच्छीवाला-मिस्सरवाला मार्ग से जल संस्थान कार्यालय के नजदीक मोड़ से चांदमारी होते हुये वापस धरनास्थल पर समाप्त हुई

प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित

ताजेन्द्र सिंह ताज,सुरेंद्र सिंह खालसा,उमेद बोरा,सागर मनवाल,गौरव सिंह ‘गिन्नी’,

मोहित उनियाल,मनोज नौटियाल,हरेंद्र बालियान,

हरकमल सिंह,जाहिद अंजुम,याकूब अली,सभासद मनीष धीमान,सभासद गौरव मल्होत्रा,

एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी,सभासद बलविंदर सिंह,अनिल प्रधान,शिक्षक नेता अजय राजपूत,

कमल अरोड़ा,अजीत सिंह,मोहन सिंह ‘मोनी’ ,साकिर हुसैन

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!